Keywords
Tags
Categories

नवी मुंबई JNPT में खाद्य आयात को मिलेगी डिजिटल रफ्तार - FSSAI और CBIC की नई संयुक्त पहल

APMC Admin | July 09 , 2025 | News
digital-boost-food-imports-jnpt-navi-mumbai-fssai-cbic

नवी मुंबई | एपीएमसी न्यूज नेटवर्क 

खाद्य आयात प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और सरल बनाने के उद्देश्य से भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने अपनी डिजिटल क्लीयरेंस प्रणालियों को एकीकृत करने की घोषणा की है। यह कदम भारत में खाद्य आयात से जुड़े व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

नवी मुंबई स्थित सबसे बड़ी बंदरगाह JNPT से आयात करने वाले व्यपारियो को अब डिजिटल शक्ति मिलने जा रही है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने मिलकर एक साझा डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है, जिससे देशभर के 84 प्रवेश बिंदुओं (PoE) पर खाद्य आयात प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी होगी।

इस कदम से FSSAI का Food Import Clearance System (FICS) अब CBIC के ICEGATE और SWIFT जैसे डिजिटल पोर्टल्स से जोड़ा जा रहा है, जिससे अब तक मैन्युअल तरीके से चल रही कई प्रक्रियाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन होंगी।

देशभर में कुल 162 आयात प्रवेश बिंदु हैं, जिनमें से 78 पर पहले से FSSAI अधिकारी नियुक्त हैं। लेकिन शेष 84 स्थानों पर अब तक यह प्रक्रिया कस्टम अधिकारियों के माध्यम से मैन्युअल रूप से होती रही है। यह प्रणाली अब नवी मुंबई के JNPT जैसे केंद्रों पर आधुनिक तकनीकी व्यवस्था लागू करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

आयातदारो   को क्या मिलेगा लाभ?
• खाद्य पदार्थों के आयात की मंजूरी प्रक्रिया अब तेज और पारदर्शी होगी
• सभी दस्तावेज़ अब ई-संचित (e‑SANCHIT) के माध्यम से डिजिटली स्टोर होंगे
• कागज़ी कार्रवाई की आवश्यकता कम होगी
• ‘एकल खिड़की’ प्रणाली के तहत सभी विभागों से एक ही पोर्टल पर स्वीकृति
• समय, श्रम और लागत में भारी बचत

यह प्रणाली अभी काकिनाडा और टेळघाट बंदरगाह पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुई है। परीक्षण सफल रहने पर यह एकीकरण बाकी 82 प्रवेश बिंदुओं पर भी लागू किया जाएगा, जिसमें नवी मुंबई स्थित JNPT बंदरगाह को प्राथमिकता दी जाएगी।

व्यापारियों से अपेक्षा:

नवी मुंबई JNPT बंदरगाह में खाद्य आयात से जुड़े सुखे मेवे, फल, मसाले, तेल आदि के व्यापारियों से आग्रह है कि वे इस नई प्रणाली को समझें, और समय रहते आवश्यक दस्तावेज़ SWIFT व ICEGATE पोर्टल पर ऑनलाइन जमा करें।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

ईमेल: import@fssai.gov.in
फोन: 011‑23667395

यह डिजिटल पहल न केवल नवी मुंबई JNPT बंदरगाह को टेक्नोलॉजिकल रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि वर्षों से चल रही धीमी व अपारदर्शी प्रक्रियाओं को समाप्त कर, आयात व्यापार को सुरक्षित, विश्वसनीय और तेज बनाएगी।

Video Stream





advertise